



स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में आइआइटी-आइएसएम ने लहराया परचम

संस्थान की दो टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर बढ़ाया मान
डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि संस्थान के एनवीसीटीआई से जुड़े छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (सॉफ्टवेयर संस्करण) के ग्रैंड फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आईआईटी (आईएसएम) की दो टीमों ने विजेता बनकर संस्थान का नाम पूरे देश में रोशन किया है। दोनों टीमों को ₹1.5 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
टीम स्काईएनआरजी ने भोपाल स्थित एलएनसीटी में आयोजित ग्रैंड फिनाले में “इमेज बेस्ड एनिमल टाइप क्लासिफिकेशन फॉर कैटल एंड बफैलोज़” विषय पर आधारित अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समाधान के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह समाधान पशु और भैंसों के वैज्ञानिक मूल्यांकन में सहायक है तथा राष्ट्रीय गोकुल मिशन के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करता है। इस टीम में नैन्सी श्रीवास्तव (टीम लीडर), पठान गुलामगौश, स्वास्ति मिश्रा, स्रियुक्तिका, राबिया बसरिया और कुणाल वर्मा शामिल थे।
संस्थान की दूसरी विजेता टीम ने अहमदाबाद स्थित स्वामी नारायण विश्वविद्यालय में आयोजित ग्रैंड फिनाले में “स्किप द क्यू” नामक प्रोजेक्ट के साथ राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज की। यह समाधान सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों पर भीड़ और कतार प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए विकसित किया गया है, जिससे सुरक्षा और आगंतुकों के अनुभव में सुधार हो सके। इस टीम में भूमि बंसल (टीम लीडर), जिनय जैन, ज्ञान प्रकाश, तुषांक जैन, करण कुमार खडरिया और गुप्ता राहुल करताराम शामिल थे।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में एक साथ दो राष्ट्रीय जीत और प्रत्येक टीम को ₹1.5 लाख का पुरस्कार मिलना इस बात का प्रमाण है कि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में नवाचार, तकनीकी दक्षता और रचनात्मक सोच को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। संस्थान प्रबंधन ने सभी विजेता छात्रों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
