



समाज को संगठित कर संगठन बनाने का राजपूत समाज का संकल्प

पीरटांड़ में राजपूत समाज का पारिवारिक मिलन सह वन भोज
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : उत्तरवाहिनी नदी बराकर के तट पर रविवार को राजपूत समाज का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय इस कार्यक्रम में जिलेभर के राजपूत समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान समाज को एकजुट करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि समाज को संगठित करने के लिए जिलास्तर से लेकर गांव स्तर तक संगठन का गठन किया जाएगा। इसके लिए एक कार्यकारिणी समिति बनाई जाएगी, जिले के एक केंद्र स्थल का चयन कर वहां संगठन का चुनाव कराया जाएगा तथा संगठन का संविधान भी तैयार किया जाएगा। साथ ही पूरे गिरिडीह जिले में मात्र एक ही संगठन रखने और सभी छोटे-बड़े संगठनों को एकीकृत कर एक मजबूत संगठन बनाने का निर्णय लिया गया।
मिलन समारोह के दौरान पालगंज निवासी अशोक सिंह परमार की पुत्री द्वारा मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप करने तथा चक्रदहा निवासी कृपाशंकर सिंह के दो बेटों के सरकारी नौकरी प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर दोनों परिवारों की सराहना करते हुए समाज के अन्य लोगों से उनसे प्रेरणा लेने की अपील की गई।
इसके अलावा दहेज प्रथा पर लगाम लगाने, घरेलू विवाद को कम करने, नशाखोरी पर रोक लगाने सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज से जुड़े रहकर सहयोग करने का आह्वान किया गया। बताया गया कि पिछले वर्ष भी इसी बराकर नदी के तट पर इसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे जिले को जोड़ने का निर्णय लिया गया था। उसी का परिणाम रहा कि इस वर्ष जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्षता अवधेश कुमार सिंह ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्दना डीह निवासी भोला प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, डाक्टर ओमप्रकाश सिंह, विष्णु सिंह, पारसनाथ सिंह, श्रीरामपुर मुखिया सुनील सिंह, अधिवक्ता अमरदेव सिंह, बिनोद सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अशोक सिंह परमार, मिथिलेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



