

समाज की एकजुटता और जीवन मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है करम पर्व: दिनेश महतो
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
बाघमारा प्रखंड अंतर्गत आजाद हिंद क्लब पहाड़पुर के तत्वावधान में करम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चियों ने करम गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चियों ने गीतों के माध्यम से भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति प्रेम को दर्शाया। महोत्सव में उपस्थित टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश महतो ने प्रतिभागियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि करम परब हमें सिखाता है कि प्रकृति के बिना जीवन अधूरा है। यह परब समाज की एकजुटता और जीवन मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है। हमारी संस्कृति और परंपरा ही हमारी पहचान है, इसे बचाना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है। ऐसे आयोजन से आपसी प्रेम भी बढ़ता है। इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
