


















































समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : बाबूलाल

तिसरी के बेलवाना पंचायत में पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण
डीजे न्यूज़ तिसरी, गिरिडीह :
सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत सर्वजन पेंशन योजना के तहत शनिवार को तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत सचिवालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने कई लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, इलियास अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना गरीब, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों और असहाय लोगों को आर्थिक संबल मिलता है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर पाते हैं।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। पेंशन योजना से लाभुकों को न केवल आर्थिक सहायता मिलती है, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान और सुरक्षा का एहसास भी होता है। कार्यक्रम के अंत में लाभुकों ने पेंशन स्वीकृति पत्र पाकर खुशी जताई और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।



