
समाहरणालय सहित 28 ऊंचे भवनों पर रहेंगे सुरक्षाकर्मी, 6 सेक्टर में रहेंगे मजिस्ट्रेट व डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी
डीजे न्यूज, धनबाद:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसको लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी किया है।
राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद एयरपोर्ट के आसपास समाहरणालय सहित सभी 28 ऊंचे भवनों पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट से प्रभातम मॉल तक, प्रभातम मॉल से बरटांड बस स्टैंड तक, बरटांड बस स्टैंड से रणधीर वर्मा चौक तक, रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी आईएसएम तक, आईआईटी आईएसएम से स्टील गेट, एसएनएमएमसीएच अस्पताल तक तथा स्टील गेट से गोल बिल्डिंग होते हुए मेमको मोड तक अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं। सभी सेक्टर में डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक के रूट पर 7 से अधिक ड्रॉप गेट, 74 से अधिक बैरिकेडिंग व स्लाइडर लगाए जाएंगे। इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम उपलब्ध रहेगी। वहीं आईआईटी आईएसएम एवं धनबाद एयरपोर्ट में कंट्रोल रूम रहेगा।
राष्ट्रपति के लिए एक वैकल्पिक रूट भी तैयार किया गया है। जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट भी रहेंगे।