
समाहरणालय परिसर में आधार पंजीकरण केंद्र खुला, अब मिलेगा त्वरित समाधान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में आधार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के शुरू होने से आमजनों को आधार से संबंधित कार्यों में आसानी होगी।
उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय में आधार पंजीकरण केंद्र खुलने से आधार कार्ड बनवाने, मोबाइल नंबर अपडेट कराने और त्रुटि सुधार जैसे कार्यों में लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड की जरूरत बैंकिंग सेवाओं से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ तक हर जगह अनिवार्य है। ऐसे में यह केंद्र आम नागरिकों के लिए सहूलियत भरा कदम है।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि जो लोग अब तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, वे जल्द से जल्द इसे बनवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि आधार में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे ठीक करवा लें, ताकि भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, यूआईडी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।