समाहरणालय में ड्यूटी पर तैनात जवान ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग

Advertisements

समाहरणालय में ड्यूटी पर तैनात जवान ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने शराब के नशे में अशोभनीय व्यवहार करना शुरू कर दिया। यह घटना शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर घटी, जहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, हंगामा करने वाला पुलिस जवान रंजीत यादव गिरिडीह पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित है। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था और उपायुक्त कक्ष के बाहर खड़े रहकर अपशब्द कह रहा था। सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जवान को हटाया, जिसमें उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इसी दौरान भाजपा नेता कामेश्वर पासवान अपने दल के साथ उपायुक्त को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। यह ज्ञापन गिरिडीह में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें जिले से बाहर करने की मांग को लेकर था।

भाजपा नेता ने जवान की हरकत को शर्मनाक बताते हुए प्रशासन से उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि नशे में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए खतरा हैं और ऐसे कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन घटना ने समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial