समाहरणालय भवन में ब्रेस्टफीडिंग सह चेंजिंग रूम का उदघाटन

Advertisements

समाहरणालय भवन में ब्रेस्टफीडिंग सह चेंजिंग रूम का उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: मातृत्व की गरिमा व कार्यस्थल पर माताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद समाहरणालय भवन में ब्रेस्टफीडिंग सह चेंजिंग रूम का उदघाटन विधायक निरसा  अरूप चटर्जी तथा उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह पहल केवल एक कमरे का उद्घाटन नहीं, बल्कि उन सभी माताओं के सम्मान व सुविधा के प्रति एक संकल्प है, जो अपने शिशुओं के साथ जनता दरबार या कार्यालय आती हैं। उपायुक्त ने कहा कि यह कमरा सुरक्षित, निजी और माताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप सुसज्जित है, जहां स्तनपान की सुविधा के साथ ही बच्चों के लिए खेल व विश्राम की भी व्यवस्था की गयी है।

इसके अलावा जिला के ट्रांजिट(पारनयन) शाखा का भी समाहरणालय परिसर में उद्घाटन किया गया।

मौके पर जिला वन्य प्रमंडल पदाधिकारी  विकास पालीवाल, एडीएम लॉ एंड आर्डर  हेमा प्रसाद, एस डी एम  राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top