



समाचार प्रसारित करने से पहले तथ्यों की करें जांच, ब्रेकिंग न्यूज की होड़ में किसी की छवि को नुकसान न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखें : नमन प्रियेश लकड़ा
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर देवघर में पत्रकारिता की नैतिकता और जिम्मेदारी पर हुआ गहन विमर्श
डीजे न्यूज, देवघर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को देवघर परिसदन सभागार में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” विषय पर विचार-विमर्श सह सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने की।

कार्यक्रम में जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया। शुरुआत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने पत्रकारिता के ऐतिहासिक योगदान और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
उपायुक्त ने कहा कि सत्यता, निष्पक्षता और जिम्मेदारी ही प्रेस की असली पहचान

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तंभ है। पत्रकार समाज के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि
आज पत्रकारिता अत्यंत चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है।
समाचार प्रसारित करने से पहले तथ्यों की जांच अनिवार्य है।
ब्रेकिंग न्यूज की होड़ में किसी की छवि को नुकसान न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखें।

भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाना प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मीडिया का कार्य जनता और प्रशासन के बीच सेतु का है, इसे जिम्मेदारी और नैतिकता के साथ निभाया जाना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत खबरें तेजी से फैलती हैं, जिन पर अंकुश लगाने में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम है। मीडिया एथिक्स का पालन करने और बैलेंस्ड रिपोर्टिंग की जरूरत पर भी जोर दिया गया।
अपर समाहर्ता ने दिया निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश
अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने कहा कि पत्रकारों का दायित्व है कि वे सत्य और सटीक जानकारी आमजनों तक पहुंचाएं। गलत सूचनाओं व अफवाहों पर रोक लगाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत आवश्यक है।
पत्रकारों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी तथा जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को शॉल देकर सम्मानित किया।
इस आयोजन में मीडिया प्रतिनिधियों ने भ्रामक खबरों के दुष्प्रभाव और प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखने पर अपनी-अपनी राय साझा की। कार्यक्रम में कई विभागीय पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।