

सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी : विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जागरूकता और स्वास्थ्य सेवा का अनूठा संगम
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर और बीपी जांच की गई तथा मरीजों को दिया गया आवश्यक परामर्श
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी गिरिडीह में विश्व फार्मासिस्ट दिवस गुरुवार को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुति, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर और बीपी जाँच की गई तथा मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही खेलकूद और इंटरएक्टिव सेशन ने भी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। अंत में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने अपने संबोधन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं प्राचार्य ने फार्मासिस्ट को अग्रिम पंक्ति का स्वास्थ्य कर्मी बताते हुए छात्रों को सेवा, समर्पण और उत्कृष्टता के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मूल संदेश “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” को सफलतापूर्वक जीवंत किया।
