



सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने निकाली टीकाकरण जागरूकता रैली

टीकाकरण ही रोगों से बचाव का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह के सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा 64वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के उपलक्ष्य में टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय और आसपास के समुदाय में निकाली गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में टीकाकरण के महत्व, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लोगों को जागरूक करने हेतु पोस्टर, स्लोगन, पंपलेट तथा जनसंदेश के माध्यम से टीकाकरण की अनिवार्यता और लाभ समझाए। कॉलेज के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी ने कहा कि उनके कॉलेज द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके।
रैली
में फार्मेसी छात्रों, फैकल्टी सदस्यों तथा कॉलेज प्रशासन ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था कि टीकाकरण ही रोगों से बचाव का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका है।
