



सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने छात्रों को दवा मूल्य नियंत्रण पर किया जागरूक

पारदर्शी दवा मूल्य निर्धारण के महत्व और फार्मेसी छात्रों में नीति संबंधी समझ विकसित करने की दिशा में सफल पहल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मोतीलेदा (गिरिडीह) में दवा मूल्य निर्धारण (Drug Pricing) विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA)के विशेषज्ञ ने दवाओं के मूल्य नियंत्रण, नियमावली और स्वास्थ्य सेवाओं पर मूल्य निर्धारण के व्यापक प्रभाव पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर दवा मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया, सरकारी नियंत्रण एवं उपभोक्ता हितों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिवाकर तिवारी ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्रों के पेशेवर विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कॉलेज भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेगा, ताकि विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े नवीनतम ज्ञान से अवगत कराया जा सके। यह कार्यक्रम पारदर्शी दवा मूल्य निर्धारण के महत्व और फार्मेसी छात्रों में नीति संबंधी समझ विकसित करने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।
