



सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में मेधा योग-1 कोर्स, बच्चों में बढ़ा आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक संतुलन

ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए बेहद उपयोगी : जोरावर सिंह सलूजा

अन्य कक्षाओं के लिए भी इस तरह के कोर्स कराने की जरूरत : रमनप्रीत सिंह सलूजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित पहला स्कूल मेधा योग-1 कोर्स बुधवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कोर्स ने विद्यालय के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, एकाग्रता और मानसिक संतुलन को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।

कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के लगभग 50 विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर प्राणायाम, योग, सुदर्शन क्रिया, एकाग्रता प्राणायाम और जीवन उपयोगी नैतिक मूल्यों को सीखा।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ फैकल्टी मयंक सिंह, धनबाद की सोनी कुमारी और सिक्किम के भूषण राय ने किया। विद्यार्थियों ने पूरे सत्र में मंच भय कम करने, तनाव प्रबंधन, सार्वजनिक बोलने की कला और मानसिक स्वच्छता जैसे जरूरी कौशलों को आत्मसात किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल ममता शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सूरज कुमार लाला और सीनियर कॉर्डिनेटर रूप मुद्रा ने पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। मैनेजिंग डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए बेहद उपयोगी हैं। वहीं डायरेक्टर रमनप्रीत सिंह सलूजा ने भविष्य में अन्य कक्षाओं के लिए भी इस तरह के कोर्स कराने की इच्छा जताई। यह कार्यक्रम गिरिडीह में बच्चों और किशोरों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग की नई शुरुआत का प्रतीक बना, जो आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणादायी साबित होगा।
