सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में कबड्डी महाकुंभ का समापन

Advertisements

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में कबड्डी महाकुंभ का समापन

लड़कोंं के अंडर-14 वर्ग में आरके इंटरनेशनल स्कूल तो अंडर-17 में माउंट लिटेरा बिहटा ने खिताब जीता, अंडर-19 वर्ग में फाउंडेशन अकादमी बनी चैंपियन

लड़कियों के अंडर-14 वर्ग में आरके इंटरनेशनल स्कूल तो अंडर-17 वर्ग में डीएवी गांधीनगर ने बाजी मारी, अंडर-19 वर्ग में गुरुनानक स्कूल विजेता बना

आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि छात्रों में अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क की भावना विकसित करना भी है : जोरावर सिंह सलूजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-III कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को शानदार समापन हुआ। 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चले इस महाआयोजन में झारखंड और बिहार से आयी 50 से अधिक टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता लीग मैचों के आधार पर आयोजित की गई, जिसमें लड़कों और लड़कियों के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के मुकाबले खेले गए।

लड़कों के वर्ग में दमदार प्रदर्शन

अंडर-14 वर्ग में आर.के. इंटरनेशनल स्कूल विजेता बना, जबकि ग्रीज्जली विद्यालय उपविजेता रहा। जेनिथ स्कूल फर्स्ट रनर-अप और डी.वाई. पाटिल स्कूल द्वितीय उपविजेता घोषित किए गए।

अंडर-17 वर्ग में माउंट लिटेरा बिहटा ने खिताब जीता। उपविजेता ग्रीज़्ज़ली विद्यालय रहा, जबकि दून पब्लिक स्कूल और सिटी पब्लिक स्कूल क्रमशः द्वितीय और तृतीय उपविजेता रहे।

अंडर-19 वर्ग में फाउंडेशन अकादमी चैंपियन बनी। संत मार्केल स्कूल उपविजेता रहा, जबकि ज्ञान निकेतन और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय उपविजेता स्थान हासिल किया।

लड़कियों ने भी दिखाया जज्बा

अंडर-14 वर्ग में आर.के. इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा। डीएवी गांधीनगर उपविजेता, डी.वाई. पाटिल द्वितीय उपविजेता और ग्रीज़्ज़ली विद्यालय तृतीय उपविजेता रहे।

अंडर-17 वर्ग में डीएवी गांधीनगर ने बाजी मारी। ओपन माइंड स्कूल उपविजेता और ग्रीज़्ज़ली विद्यालय द्वितीय उपविजेता रहा।

अंडर-19 वर्ग में गुरुनानक स्कूल विजेता बना, जबकि डी.वाई. पाटिल स्कूल उपविजेता रहा। रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय उपविजेता का स्थान पाया।

विशेष सम्मान और ट्रॉफी वितरण

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को विशेष अतिथि पियूष मुशद्दी, प्राची मुशद्दी, रोटरी क्लब प्रेसीडेंट रवि (डीएसओ नवादा, बिहार), ऑब्जर्वर गोविन्द झा, टेक्निकल पर्सन अजीत प्रसाद महतो, प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला व सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा ने मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जैसे खिताबों से भी नवाज़ा गया।

प्रबंधन और खिलाड़ियों की सराहना

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि हमें खुशी है कि सीबीएसई के माध्यम से गांव और सुदूर क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इससे उन्हें राज्य स्तर पर पहचान भी मिल रही है। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि छात्रों में अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क की भावना विकसित करना भी है। प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और आयोजन को यादगार बताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top