सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती

Advertisements

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती

कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने एकजुट होकर गुरुद्वारा का एक प्रारूप पेश किया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य शाखा, बरगंडा और पचम्बा शाखा में गुरु नानकदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और गुरुनानक के जीवन से संबंधित गीत व प्रेरक-प्रसंग प्रस्तुत किए।

विद्यालय के मुख्य शाखा में पूरे हर्षोल्लास के साथ गुरुनानक जयंती मनाई गई। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने एकजुट होकर गुरुद्वारा का एक प्रारूप पेश किया, जहाँ बच्चों ने एक ऊंचे तख़्त पर गुरुग्रंथ साहिब को रखा और फिर बच्चों ने बारी-बारी से पास जाकर माथा टेका और उनसे आशीष लिया। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में रंगारंग गीत-संगीत भी पेश किए और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय के बरगंडा और पचम्बा में भी उत्साहपूर्वक गुरुपर्ब का आयोजन किया गया। यहाँ भी शिक्षकों ने बच्चों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया और जाति और धर्म से उठकर उनमें भक्तिभाव प्रदर्शन करने हेतु शिक्षकों ने बच्चों द्वारा गुरुद्वारा का प्रारूप तैयार किया गया, जिसमें बच्चों ने पारंपरिक रूप से शीश झुककर गुरुनानक जी को नमन किया और उनसे आशीष लिया।
शिक्षकों ने बच्चों को सिख धर्म, गुरुद्वारा, लंगर, सेवा आदि शब्दों से परिचित कराया। बताया कि गुरुनानक देव जी ने मानवता, समानता, सेवा, समर्पण आदि शब्दों को बताया, सिखाया और उनका अनुकरण करने के लिए कहा। शिक्षकों ने बच्चों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं-सेवा, सच्चाई, समानता और विनम्रता-के महत्व को सरल भाषा में समझाया और प्रेरित किया कि वे इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और एक अच्छे नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top