सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के जपजीव सिंह सलूजा का राष्ट्रीय पेंटाथलॉन चैम्पियनशिप में चयन

Advertisements

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के जपजीव सिंह सलूजा का राष्ट्रीय पेंटाथलॉन चैम्पियनशिप में चयन

अपनी मेहनत से गिरिडीह व झारखंड का नाम करेगा रौशन: जोरावर सिंह सलूजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

गिरिडीह जिले के लिए गर्व की बात है कि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र जपजीव सिंह सलूजा का चयन आधुनिक पेंटाथलॉन नेशनल चैम्पियनशिप 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंदौर (मध्य प्रदेश) में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है।

इस राष्ट्रीय आयोजन में 22 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। झारखंड की ओर से रांची और जमशेदपुर के खिलाड़ियों के साथ गिरिडीह से जपजीव एकमात्र प्रतिनिधि हैं, जो बाइएथल इवेंट (100 मीटर तैराकी और 400 मीटर रनिंग) में भाग ले रहे हैं।

उनके चयन से पूरे विद्यालय परिवार और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने बधाई देते हुए कहा कि —

“जपजीव ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड और गिरिडीह का नाम रोशन करेंगे।”

गौरतलब है कि मॉडर्न पेंटाथलॉन एक ओलंपिक स्तर का बहु-आयामी खेल है, जिसमें फेंसिंग, तैराकी, घुड़सवारी, शूटिंग और रनिंग जैसी पाँच स्पर्धाएँ शामिल होती हैं। यह खेल एथलीट की शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन और दृढ़ता की सच्ची परीक्षा माना जाता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top