

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के अखाड़े में भिड़ेंगे बिहार-झारखंड के 1500 कबड्डी खिलाड़ी
सीबीएसई क्लस्टर-III कबड्डी टूर्नामेंट 11 से 16 अगस्त तक सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ क्षेत्र की उभरती हुई एथलेटिक प्रतिभाओं को सामने लाएगा : जोरावर सिंह सलूजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह 11 अगस्त से 16 अगस्त तक होने वाले सीबीएसई क्लस्टर-III कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह नॉक-आउट प्रतियोगिता सीबीएसई अंतर-विद्यालय खेल कैलेंडर के सबसे बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है, जिसमें बिहार और झारखंड के लगभग 1500 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में दोनों राज्यों के 65 स्कूल हिस्सा लेंगे। मुकाबले तीन आयु वर्गों अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में खेले जाएंगे। लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग मुकाबले होंगे, जिससे टूर्नामेंट और भी रोचक बनने की उम्मीद है।
उद्घाटन समारोह 11 अगस्त को सुबह 9 बजे आयोजित होगा, जबकि समापन समारोह 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे होगा। सभी मुकाबले प्रशिक्षित रेफरी और तकनीकी कर्मियों की देखरेख में सीबीएसई के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए होंगे। विद्यालय परिसर में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों, टीम प्रबंधकों, प्रशिक्षकों के लिए ठहरने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही, मैच ऑफिशियल्स, ऑब्जर्वर्स और तकनीकी टीम के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा और क्षेत्र की उभरती हुई एथलेटिक प्रतिभाओं को सामने लाएगा। हमारा उद्देश्य केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन, आपसी सम्मान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना भी है। खेलों के साथ-साथ, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल अपनी शैक्षणिक दृढ़ता और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के लिए भी प्रसिद्ध है। यह विद्यालय हर साल विभिन्न खेल आयोजनों के जरिए समग्र शिक्षा और समुदाय निर्माण के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है।
