सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल : देवी स्तुति से शुरू हुआ कार्यक्रम, डांडिया-गरबा ने बांधा समां

Advertisements

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल : देवी स्तुति से शुरू हुआ कार्यक्रम, डांडिया-गरबा ने बांधा समां

धूमधाम से मना दशहरा उत्सव, नन्हें-मुन्नों ने रामायण और दुर्गा महिषासुर युद्ध का मंचन कर जीता दिल

भारतीय संस्कृति और प्राचीन ग्रंथों के प्रति आस्था जगाने का प्रयास : जोरावर सिंह सलूजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं इसकी प्री प्राइमरी मिलीमीटर्स शाखा (बरगंडा और पचम्बा) में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंज उठा।
नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां।

कार्यक्रम की शुरुआत देवी दुर्गा की वंदना से हुई। इसके बाद नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने डांडिया स्टिक और रंग-बिरंगी वेशभूषा के साथ शानदार प्रस्तुति दी। छोटे बच्चों ने गरबा नृत्य में भी अपना उत्साह दिखाया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
रामायण और दुर्गा महिषासुर युद्ध रहा मुख्य आकर्षण
बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश

कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण छात्रों द्वारा रामायण पर आधारित नाट्य मंचन रहा। राम दरबार, सीता स्वयंवर, सीता हरण, राम-हनुमान मिलन और राम-रावण युद्ध जैसे पांच दृश्यों को बच्चों ने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं दुर्गा महिषासुर युद्ध में देवी दुर्गा का रूप लेकर एक बच्चे ने शक्ति और साहस का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और प्राचीन ग्रंथों के प्रति आस्था जगाने का कार्य करते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top