























































सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल : छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभागार

शान से लहराया तिरंगा : नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति और सीनियर के प्रस्तुत देशभक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य-नाटिका ने मन मोहा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में देश का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस राष्ट्रीय समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात समवेत स्वर में राष्ट्रगान का गायन हुआ, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भव्य परेड रही। आकर्षक हाउस यूनिफॉर्म में सजे बच्चे, अपने-अपने हाउस का ध्वज थामे कदमताल करते हुए मार्च पास्ट करते नजर आए। प्रबंध निदेशक ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस गौरवपूर्ण दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी, उनके अभिभावक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताते हुए देशभक्तों के प्रेरणादायी जीवन से अवगत कराया। समारोह के दूसरे चरण में विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के सभागार में जैसे ही विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

विशेष रूप से प्री-प्राइमरी के नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति और सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य-नाटिका ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
अपने संबोधन में जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि हमें देश के संवैधानिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सदैव स्मरण रखना चाहिए तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में देशप्रेम, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को और अधिक मजबूत किया।



