सलैया स्टेशन पर गोड्डा–दिल्ली एक्सप्रेस और हटिया–आसनसोल इंटरसिटी के ठहराव की मांग तेज

Advertisements

सलैया स्टेशन पर गोड्डा–दिल्ली एक्सप्रेस और हटिया–आसनसोल इंटरसिटी के ठहराव की मांग तेज

भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में रेल पैसेंजर यूनियन ने रेल मंत्री से की मुलाकात, यात्रियों की समस्याओं से कराया अवगत

डीजे न्यूज, पचंबा(गिरिडीह) : सलैया रेल पैसेंजर यूनियन ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सलैया स्टेशन पर गोड्डा–नई दिल्ली एक्सप्रेस और हटिया–आसनसोल इंटरसिटी का ठहराव देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार ने किया। यूनियन का कहना है कि दिल्ली, कोलकाता समेत बड़े शहरों की ओर रोजाना बड़ी संख्या में यात्री, विद्यार्थी और व्यापारी सफर करते हैं। लेकिन सलैया स्टेशन पर ठहराव न होने से उन्हें न्यू गिरिडीह या अन्य स्टेशनों तक पहुंचने में समय और पैसे दोनों की बर्बादी झेलनी पड़ती है।

प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मांग को लेकर वे कई बार स्थानीय विधायक, सांसद और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, मगर अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। यूनियन सदस्य गौतम सोनी ने कहा कि जब से गोड्डा–दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ, तभी से ठहराव की मांग उठ रही है।

शालिनी बैसखियार के प्रयास से ही वे सीधे रेल मंत्री के सामने अपनी बात रख पाए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मांग को गंभीरता से सुना और सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया। यूनियन के अनुसार, सलैया स्टेशन पर ठहराव मिलने से हजारों यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। यूनियन के नेता गौतम सोनी, निशु सिंह, आयुष कुमार कंधवे, रवि डालमिया, बिरेंद्र पांडेय, अमित साहू, मिथिलेश पांडेय, अमित छपरिया, तुलसी राणा, रवि पांडा, किसफिल अहमद, संतोष पांडेय, मुकेश चंद्रवंशी, प्रमोद कंधवे, मेहताब मिर्जा उर्फ डबलू, अनुभव सुंदर आदि ने इसकी जानकारी सोमवार को यहां मीडिया को दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top