सलैया रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज

Advertisements

सलैया रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज
मंत्री सुदिव्य सोनू को ज्ञापन देकर हटिया–आसनसोल इंटरसिटी व गोड्डा–दिल्ली एक्सप्रेस को रोकने की उठाई आवाज
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र की जनता ने सलैया रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड – SLIA)पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग की है। इस संबंध में नागरिकों ने झारखंड सरकार के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सदिव्य कुमार सोनू को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही ठहराव सुनिश्चित नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
इसलिए सलैया में जरूरी है ठहराव
ज्ञापन में कहा गया है कि सलैया स्टेशन गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र का एकमात्र महत्वपूर्ण स्टेशन है, जो मधुपुर–कोडरमा रेललाइन से सीधे जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके यहां अब तक प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है। वर्तमान स्थिति में नागरिकों को ट्रेन पकड़ने के लिए मधुपुर, पारसनाथ या धनबाद जैसे दूरस्थ स्टेशनों तक लगभग 60 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। इससे विद्यार्थियों, किसानों, छोटे व्यापारियों एवं नौकरीपेशा लोगों को समय, धन और श्रम की बड़ी हानि होती है।
मुख्य मांगें
नागरिकों ने दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी है
हटिया–आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस (13513/13514)
गोड्डा–दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस (14049/14050)
ठहराव से संभावित लाभ
गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र व आसपास के लगभग 30 गांवों की जनता को सीधा लाभ।
स्टेशन के यात्री भार एवं राजस्व की क्षमता को देखते हुए रेलवे को भी फायदा।
गिरिडीह इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यात्रा सुविधा।
पारसनाथ पर्वत, श्री रिजुवालिका तीर्थ एवं प्रस्तावित चिड़ियाघर के कारण पर्यटन को बढ़ावा।
समाहरणालय (कलेक्टरेट) तक पहुंचना आसान होगा, जिससे नागरिकों को सरकारी कार्यों में सुविधा।
स्थानीय व्यापार, लघु उद्योग एवं परिवहन तंत्र को आर्थिक लाभ।
जनप्रतिनिधियों तक पहुंची आवाज
नागरिकों ने इस मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को भी प्रतिलिपि भेजकर समर्थन देने की अपील की है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रिंट–सोशल मीडिया के माध्यम से इस जनहित मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाया जा रहा है। जनता का कहना है कि मंत्री सदिव्य कुमार सोनू यदि पहल करते हैं तो यह निर्णय न केवल गिरिडीह जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top