
स्कोर्पियो ने रेलवे लोक स्लाइड में मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
मंगलवार देर रात स्कोर्पियो ने धनबाद रेल मंडल अंतर्गत शाखाटांड़ फाटक संख्या तीन में टक्कर मार दी। घटना में फाटक के लोक स्लाइड क्षतिग्रस्त हो गया जबकि वाहन उसमें फंस गया। स्कॉर्पियो महुदा से धनबाद की ओर जा रही थी। वाहन के दोनों एयरबैग खुल हुआ पाया गया। इस घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलते ही कतरास से रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ स्कॉर्पियो मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
गेटमैन ने घटना की सूचना रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दे दिया है। बुधवार को रेल अधिकारी प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू करवाया।