Advertisements

स्कूटी व बाइक में टक्कर, दो जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा मैगजीन घर के समीप शनिवार को स्कूटी और पल्सर बाइक के बीच टक्कर हो ग ई। घटना मे कतरास के भटमुरना निवासी स्कूटी चालक शंभू बेलदार एवं पल्सर चालक माटीगढ़ा हेटमेंट झोपड़पट्टी निवासी बबलू रजवार जख्मी हो ग ए। स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को उपचार के लिए बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बाइक को जब्त कर लिया।