स्कूटी की टक्कर से महिला कर्मी की मौत, परिजनों ने शव रखकर की गिरफ्तारी और नियोजन की मांग

Advertisements

स्कूटी की टक्कर से महिला कर्मी की मौत,

परिजनों ने शव रखकर की गिरफ्तारी और नियोजन की मांग

डीजे न्यूज, तेतुलमारी (धनबाद): दुर्गा पूजा की अष्टमी की रात एक स्कूटी की टक्कर से  महिला कर्मी जख्मी हो ग ई थी। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन शुक्रवार को शव को तेतुलमारी थाना परिसर में रख दिया। वे दोषी की गिरफ्तारी और आश्रित को नियोजन देने की मांग कर रहे हैं।
30 वर्षीय मृतका तेतुलमारी स्टेशन रोड में रहती थी। वह बीसीसीएल एरिया-5 में काम करती थी। घटना की  रात लगभग 8 बजे वर्षा देवी दुर्गा पूजा मेला घूमने जा रही थीं। इसी दौरान तेतुलमारी-भूली रोड पर स्थित राजेंद्र इंटरनेशनल स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतका के एक 9 वर्षीय पुत्री और 7 वर्षीय पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि वर्षा देवी के पति की मौत के बाद वह अनुकंपा के आधार पर दो वर्ष पूर्व बीसीसीएल में नौकरी पर लगी थीं। अब उनके असमय निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top