Advertisements




स्कूली बस की चपेट में आने से वृद्ध जख्मी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास- राजगंज रोड कतरास थाना क्षेत्र के पंचगढ़ी सब्जी पट्टी के पास मंगलवार दोपहर को स्कूली बस की चपेट में आने से मस्जिद पट्टी आनंद मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद नामक वृद्ध जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए निचितपुर अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंच कर बस को अपने कब्जे में ले लिया।
