Advertisements




स्कूली बच्चों की मांगों से अवगत हुए कोयला मंत्री

डीजे न्यूज, धनबाद/बलियापुर: बेलगड़िया दौरा के दौरान कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड़ का भ्रमण किया।
उन्होंने विद्यालय की प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी का अवलोकन किया।
उन्होंने सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात की और बच्चों से शिक्षा के संबंध जानकारी प्राप्त की। बच्चों से उनकी मांगों को सुना और बच्चों को आश्वस्त किया कि शिक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं जल्द ही दुरुस्त की जाएगी।
इसके उपरांत मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।



