

स्कूल बसों की जांच में प्रशासन सक्रिय
सुरक्षा मानकों का करें पालन : डीटीओ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार ने BNS DAV पब्लिक स्कूल में संचालित बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सड़क सुरक्षा नियमों के कड़ाई से अनुपालन का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीटीओ ने सभी बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र एवं चालक-परिचालक के दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी वाहन विधिसम्मत और दस्तावेजों के साथ संचालित हों।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बसों में फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी लॉक और परिचालक की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
डीटीओ संतोष कुमार ने कहा कि “विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधन एवं बस मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
साथ ही उन्होंने सभी विद्यालयों को समय-समय पर अपने वाहनों की जांच कर सुरक्षित परिवहन व्यवस्था बनाए रखने का परामर्श दिया।
