
स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
डीजे न्यूज, बेंगाबाद,गिरिडीह : बेगाबाद-छोटकी खरगडीहा पथ पर बिशनीशरण के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय संजय हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी संजय हांसदा अपने साथी श्रीलाल हेम्ब्राम के साथ सोमवार को बिशनीशरण में अपने रिश्तेदार के घर आया था। मंगलवार को वे अपने रिश्तेदार राहुल बेसरा के साथ बाइक से बेगाबाद बाजार गए थे। शाम को लौटते समय विपरीत दिशा से आ रही एक स्कार्पियो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि संजय हांसदा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि श्रीलाल हेम्ब्राम और राहुल बेसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका स्कार्पियो
घटना के बाद स्कार्पियो चालक और उसमें सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की और स्कार्पियो को जब्त करने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों ने वाहन को ले जाने से रोक दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वाहन को यहां से नहीं ले जाने दिया जाएगा।
इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति नियंत्रित की और वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी। मृतक संजय हांसदा अविवाहित था और उसके परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार स्कार्पियो चालक की तलाश जारी है।