



सकारात्मक वार्ता के बाद धकोकसं का धरना खत्म

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ का आंदोलन शुक्रवार को पांचवें दिन समाप्त हो गया। महाप्रबंधक कार्यालय में संघ के साथ लगभग चार घंटे तक वार्ता हुई। इस दौरान प्रबंधन ने कुछ मांगों का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शेष मांगों के लिए संघ से समय सीमा मांगी। महाप्रबंधक के आग्रह को स्वीकार करते हुए संघ ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। धरनास्थल पर स्वयं महाप्रबंधक पहुंचे और धरणार्थियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया। वार्ता में तय हुआ कि कोयला सुरक्षा के लिए कोलियरी के निकासी द्वार पर बूम बैरियर लगाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और नए स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। अनधिकृत बिजली कनेक्शन चिन्हित कर काटे जाएंगे। गोविंदपुर क्षेत्र की श्रमिक कॉलोनी में बिजली तारों की जांच कर मरम्मत की जाएगी। क्षेत्रीय कार्यालय, ब्लॉक-4 कोलियरी और न्यू आकाश किनारी कोलियरी में एक माह के भीतर कैंटीन चालू की जाएगी। सूचीबद्ध आवासों की मरम्मत का पुनः निरीक्षण होगा और अधूरे कार्य पूरे किए जाएंगे। दो माह के भीतर टीलाटांड कॉलोनी में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, अन्यथा टेंडर निरस्त किया जाएगा। साथ ही जोगिडीह कोलियरी को शीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया गया।
पांचवें दिन के धरणार्थियों में विजय कुमार सिंह, देवासिश दसौंधी, जनार्धन यादव और जितेन्द्र कुमार मिश्रा शामिल रहे। बैठक में प्रबंधन पक्ष से महाप्रबंधक पीयूष किशोर, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं.) अमित कुमार, असैनिक अभियंता अनुज कुमार, प्रबंधक (प्रा.) अंकित श्रीवास्तव एवं सभी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुसील कुमार सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष मंतोष तिवारी, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव गजेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय सह सचिव चंद्रशेखर महतो सहित बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



