सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा व खेल के प्रति प्रेरित कर मुख्य धारा से जोड़ना : सीआरपीएफ कमांडेंट 

Advertisements

सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा व खेल के प्रति प्रेरित कर मुख्य धारा से जोड़ना : सीआरपीएफ कमांडेंट

डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा :

बंदगांव प्रखंड के हेसाडीह स्थित सीआरपीएफ 193वीं बटालियन के कैंप प्रांगण में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में चम्पावा, हेसाडीह और आसपास के गांवों के लगभग 500 ग्रामीणों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ 193वीं बटालियन के कमांडेंट ओमजी शुक्ला और उप कमांडेंट प्रदीप कुमार घोष उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को कपड़े, बर्तन, सोलर लैम्प, वाटर टैंक, वाटर फिल्टर और युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।

 

युवाओं को जागरूक करने का उद्देश्य

 

सीआरपीएफ के कमांडेंट ओमजी शुक्ला ने कहा कि सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा और खेल के प्रति प्रेरित करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच आपसी विश्वास, प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।

 

स्थानीय प्रशासन की भी रही उपस्थिति

 

इस अवसर पर टेबो थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने भी सिविक एक्शन कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय मजबूत होता है।

 

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के निरीक्षक बिमलेन्दु बांकुरा, चम्पावा पंचायत के मुखिया कानु ताइसन, पंचायत समिति सदस्य बसंती बोदरा सहित अन्य गणमान्य लोग एवं विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।

 

सीआरपीएफ 193वीं बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को ग्रामीणों ने सराहा और इस तरह की पहल को आगे भी जारी रखने की मांग की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top