Advertisements




सिटी एसपी ने तिसरा थाना का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव शुक्रवार को तिसरा थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई से लेकर थाने की एक एक कार्यों का जायजा लिया। लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में गश्ती के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा कार्रवाई करने की बात कही। इसके पूर्व थाने में जवानों द्वारा सिटी एसपी को सलामी दी गई। मौके पर जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, रोशनी, पवन कुमार, एसआई श्याम नारायण, बुद्धू उरांव, ए एस आई राजनाथ सिंह, आशीष लकड़ा आदि थे।
