
सिंदवारटांड़ में विवादित भूखंड की मापी शुरु
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): विधायक सरयू राय के द्वारा बरोरा थाना क्षेत्र के दरिदा मौजा के सिंदवारटांड़ में विवादित भूखंड पर चारदीवारी निर्माण किए जाने का मामला विधानसभा में उठाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो के नेतृत्व में टीम सिंदवारटांड पहुंची। टीम ने चारदीवारी के अंदर के भूखंड की मापी शुरू की। टीम पूरे भूखंड पर सरकारी जमीन का पता लगा रही है। इस बाबत सीओ ने कहा कि विधायक सरयू राय ने गैर आबाद भूमि पर चारदीवारी निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया गया था। इसी के आलोक जांच की जा रही है। गैर आबाद भूमि के सीमांकन का कार्य चल रहा है। चारदीवारी लगभग दस साल पुरानी है। किनके द्वारा चादीवारी का निर्माण कराया गया है, यह स्पष्ट नहीं है। अमीन के द्वारा प्रयिवेदन समर्पित किए जाने के बाद कुछ कहना उचित होगा।
अमीन पेकु टुडू ने बताया कि सरकारी रास्ता का भी मिलान किया जा रहा है। मापी पूर्ण होने के बाद प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा।