सिंदरी विधानसभा स्तरीय युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न युवाओं को जोड़कर संगठन को सशक्त बनाने का लिया संकल्प

Advertisements

सिंदरी विधानसभा स्तरीय युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

युवाओं को जोड़कर संगठन को सशक्त बनाने का लिया संकल्प

डीजे न्यूज, धनबाद:  सिंदरी विधानसभा स्तरीय युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक गोविंदपुर स्थित डाक बंगला में गुरुवार को आयोजित की गई। उक्त बैठक में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आदित्य आनंद सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे!

जिलाध्यक्ष आदित्य आनंद ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण को लेकर जिला के सभी विधानसभा में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है एवं प्रखंडों व नगरों में युवाओं को संगठन में जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि संगठन को सशक्त, मजबूत और धारदार बनाने का काम करेंगे!
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह मनरेगा योजना का केवल नाम बदलने का मामला नहीं है बल्कि दुनिया के सबसे बड़ी रोजगार योजना की योजनावद्ध हत्या है। उन्होंन कहा कि नगर निगम चुनाव में युवा कांग्रेस ऐतिहासिक भूमिका निभाने का काम करेगीं!
मौके पर युसूफ अली, सूरज वर्मा, कमल शर्मा, टिंकू अंसारी, गुलाम मुस्तफा, नूर मोहम्मद, मजहर आलम, सरफराज, विकास, जियाउद्दीन, तासिर आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top