सिन्दरी में राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग की सदस्य को सौंपा मांग पत्र

Advertisements

सिन्दरी में राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग की सदस्य को सौंपा मांग पत्र

डीजे न्यूज, सिन्दरी, धनबाद : 

कोयला भवन परिसर, सिन्दरी में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी समन्वय परिषद सिन्दरी के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं महासचिव मदन प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्या आशा लकड़ा का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट कर चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल थे

भारतीय उर्वरक निगम सिन्दरी में काउंसिल कार्यालय हेतु भूमि या भवन आबंटन का निर्देश देने की मांग।

शहरपुरा स्थित जेहार थान (पारंपरिक पूजा स्थल) का निर्माण हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के माध्यम से कराने हेतु निर्देश देने का अनुरोध।

अंबानी सीमेंट कंपनी एवं HURL की CSR समिति में काउंसिल के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में नामित करने की मांग।

पीएफ-95 के पेंशनधारकों को ₹7500 मासिक पेंशन एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने की मांग।

इस अवसर पर आशा लकड़ा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को लेकर संबंधित कंपनियों एवं केंद्र सरकार से वार्ता कर उचित कार्रवाई का प्रयास करेंगी।

यह कार्यक्रम स्थानीय कर्मचारियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांतिपूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top