

सिंदरी कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज एवं बीबीएम इंटर कॉलेज में बहुत जल्द होगा स्मार्ट एवं मॉडर्न पुस्तकालयों का निर्माण
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रमुख शिक्षण संस्थानो सिंदरी कॉलेज सिंदरी , आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर एवं बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर में बहुत जल्द स्मार्ट एवं मॉडर्न पुस्तकालयों का निर्माण होगा। मालूम हो कि इन शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट एवं मॉडर्न पुस्तकालय के निर्माण हेतु हाल ही में धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, सिंदरी कॉलेज सिंदरी तथा बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर का निरीक्षण किया था। इस संबंध में विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से ग्रामीण परिवेश में आता है और पूरे क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है। सिर्फ उनके लिए बेहतर माहौल तैयार करना ही उनकी नैतिक जिम्मेदारी रह गई है। विधायक ने यह भी कहा कि बहुत जल्द मॉडर्न पुस्तकालयों को छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। जिससे छात्र छात्राओं को लाभ होगा और उन्हें उच्च स्तर पर अपना परचम लहराने का मौका मिलेगा। शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट एवं मॉडर्न पुस्तकालयों का निर्माण जल्द होने का समाचार पाकर संबंधित कॉलेज के प्राध्यापकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष है।
