
सिंदरी की जनसमस्याओं को लेकर आशा लकड़ा को मदन प्रसाद ने सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद : अखिल भारतीय अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समन्वय काउंसिल की ओर से महासचिव मदन प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्र की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर एक जन शिकायत पत्र आशा लकड़ा को सौंपा गया।
इस जन शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL), अडानी सीमेंट कंपनी, भारतीय उर्वरक निगम (FCI) तथा टासरा प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम दिलाने के नाम पर ठेकेदारों के एजेंटों द्वारा पैसे लेकर नियुक्ति की जा रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अनुचित है।
साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि इन संस्थाओं द्वारा CSR फंड का मनमानी ढंग से उपयोग किया जा रहा है। काउंसिल की मांग है कि उनके किसी प्रतिनिधि को इस प्रक्रिया में गवाह के रूप में शामिल किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि HURL, FCI, और टासरा प्रोजेक्ट द्वारा आसपास के गांवों व शहरी क्षेत्रों में किसी प्रकार की सेवा या सहयोग नहीं किया जा रहा, जबकि ACC कंपनी द्वारा केवल नाममात्र की खानापूर्ति की जाती है।
स्थानीय समुदाय की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मदन प्रसाद ने कहा कि इन कंपनियों द्वारा आमजन के साथ कोई संवाद या बैठक भी नहीं की जाती, जो सामाजिक उत्तरदायित्व के विरुद्ध है।
इस अवसर पर काउंसिल के सहयोगी के रूप में दिलीप कुमार मालाकार, बर्गर और मनीष कुमार भी उपस्थित थे।