

























































सिंदरी गुरुद्वारा में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया वीर-बाल दिवस
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : सिंदरी गुरुद्वारा परिसर में वीर-बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक वातावरण के बीच मनाया गया। सिख इतिहास के महान बलिदान को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक मोहन कुंभकार रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंदरी नगर के उपाध्यक्ष गणपति बाउरी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से निरसा के पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी की विधायक प्रत्याशी श्रीमती तारा देवी, टुंडी के प्रत्याशी श्री विकास महतो, धरणीधर मंडल, अरविंद सिंह (जिला मंत्री, भाजयुमो) सहित दिनेश सिंह, महामंत्री इंद्र मोहन सिंह, प्रकाश बाउरी, अनिमा सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके अलावा अमरेंद्र सिंह, श्री संतलाल प्रमाणिक, मनोज मिश्रा, राजेश चौधरी, बलदेव महतो, धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, रामदेव पांडे, श्यामल अड्डों, गार्गी सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वीर-बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं ने शांति, एकता और देशभक्ति के संदेश को आत्मसात किया। कार्यक्रम के समापन पर संगत के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई।




