सिलरेवा की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर, सेवानिवृत्त अधिकारियों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय 

Advertisements

सिलरेवा की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर, सेवानिवृत्त अधिकारियों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय

डीजे न्यूज, धनबाद:

कोल इंडिया लिमिटेड रिटायर्ड एग्जिक्यूटिव्स वेलफेयर एसोसिएशन (सिलरेवा) धनबाद शाखा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक क्लाशिक होटल, बैंक मोड में हुई। अध्यक्षता  हरेराम पंडित ने की। संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए समस्याओं से एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी एवं बीसीसीएल प्रबंधन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

प्रमुख मांगें

बीसीसीएल प्रबंधन के रवैया से कोल इंडिया तथा कोरला मंत्रालय को अवगत कराना, सिलरेवा एपेक्स समिति तबित मांगों से अवगत करा कोल इंडिया स्तर पर वार्ता के लिए समय निर्धारित करना शामिल है।

संगठन सचिव भवानी बंदोपाध्याय ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों का चिकित्सा संबंधी  अहम समस्या है। चिकित्सा खर्चा को नियमानुसार रिमबर्समेंट करने का है, लेकिन कुछ माह से यह नहीं हो रहा है। उन्होंने तत्काल इसपर पहल करने का आग्रह प्रबंधन से किया। उन्होंने कहा कि समय पर रीवाईज्ड पीपीओ निर्गत नहीं हो रहा है जिससे दूर-दराज में रहने वाले अधिकारी को परेशानी उठानी पड़ रही है।  एसोसिएशन के एडवाइजर हरेराम पंडित एवं के. के. सिंह ने कहा कि सीएमपीएफ में बीसीसीएल के सेवानिवृत्त वरीय अधिकारी का मामला अधर में लटका हुआ है। सेवानिवृत्त अधिकारियों को मिलने वाली मेडिकल सुविधा रकम को बढ़ाने पर बल दिया।

बैठक में शेखर सुद, एस. के. शर्मा, मो. रिजवी, ए.के. सिंह, मो. रफी आलम, डी. एन. तिवारी आधि उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top