सिलाई प्रशिक्षण व सुई धागा केंद्र का शुभारंभ 

Advertisements

सिलाई प्रशिक्षण व सुई धागा केंद्र का शुभारंभ

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

आसनबनी स्थित सेल टासरा परियोजना के निर्माणधीन आर एंड आर कॉलोनी में गुरुवार को सेल एवं केटीएमपीएल की ओर से सिलाई प्रशिक्षण व सुई धागा केंद्र का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सीएसआर के अमितेश चंद्र ने कहा की कालीपुर, सरिसकुंडी, आसनबनी एवं अगल-बगल गांव की महिलाओं को चिन्हित कर स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाना है। मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी ने कहा कि सेल कंपनी एवं केटीएमपीएल अपने प्रभावित इलाके में सामाजिक विकास एवं कौशल विकास का कार्यक्रम चलाती रही है।  महाप्रबंधक प्रभारी शिवराम बनर्जी, सेल के पंकज मंडल, डीजीएम भू संपदा पंकज कुमार, डीजीएम खनन मनोज कुमार, टी रमेश आदि थे। केंद्र में प्रथम चरण 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top