सिजुआ स्टेडियम में सामूहिक सत्याग्रह कल, तैयारियां पूरी

Advertisements

सिजुआ स्टेडियम में सामूहिक सत्याग्रह कल, तैयारियां पूरी

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): सिजुआ स्टेडियम में पीट वाटर की आपूर्ति एवं स्टेडियम की देखरेख करने वाले माली के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर शनिवार को सामूहिक सत्याग्रह प्रस्तावित है। सत्याग्रह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बाबत सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह स्टेडियम न‌ सिर्फ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बल्कि कोल इंडिया का एकमात्र खेल स्टेडियम है। कंपनी प्रबंधन की अनदेखी रवैया के चलते स्टेडियम का अस्तित्व मिटता जा रहा है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से कीमती घास नष्ट हो गया है। स्टेडियम का देखरेख करने वाले माली सोमनाथ को बीते दो साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप माली के परिजनों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराए जाने के बावजूद सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। मजबूरन कोल इंडिया की इस धरोहर को बचाने के लिए स्थानीय नागरिक, खेल प्रेमी और आमजनों ने सामूहिक सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top