

सिजुआ साइडिंग में रैक लोडिंग और परिवहन कार्य किया बाधित

डीजे न्यूज, सिजुआ, कतरास:
बीसीसीएल के सिजुआ साइडिंग में कोयला परिवहन में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण बुधवार को आंदोलन पर उतर आए और काम ठप कर दिया। आंदोलन के चलते रैक लोडिंग और परिवहन कार्य बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रकों में निर्धारित क्षमता से अधिक कोयला लादा जा रहा है, जिससे मुख्य सड़कों की हालत खराब हो रही है और आम राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।
किसी भी टिपर पर तिरपाल का उपयोग नहीं किया जा रहा, जिससे क्षेत्र में धूल और प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। रैक में बिना कसिंग का कोयला लोड किया जा रहा है। अनुबंध में स्थानीय निवासियों को रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन कंपनी ने इसका पालन नहीं किया है।
ग्रामीणों ने अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग संबंधित विभाग से की है।
मौके पर विजय कुमार सिंह उर्फ सनी सिंह, अमजद खान के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।
