
सिद्धू कान्हु क्रिकेट प्रतियोगिता में केजीएन बनी विजेता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मोहनपुर यज्ञ मैदान में आयोजित सिद्धू कान्हु क्रिकेट प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया। केजीएन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीराम हार्डवेयर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीम को ₹25,000 और उपविजेता टीम को ₹15,000 की पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पुत्र पीयूष चौधरी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और मोहनपुर की मुखिया मालती देवी ने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएँ दीं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
युवाओं के उत्साह को बढ़ावा देने का माध्यम – खेल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश यादव ने कहा कि “खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार करती हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं।”
समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय नागरिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का संकल्प लिया।