



सिद्धांत एवं संघर्ष की परंपरा को आगे बढ़ने का किया आह्वान

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सिंदरी के केडी कॉलोनी स्थित सीटू कार्यालय में ठेका मजदूर यूनियन की ओर से महामंत्री गौतम प्रसाद ने सोमवार को लाल झंडा फहराकर झंडा दिवस मनाया। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित झंडा दिवस पर प्रकाश डाला गया। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने झंडा दिवस के उद्देश्य, पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा में सीटू की भूमिका तथा वर्तमान परिस्थितियों में इसकी प्रासंगिकता पर विचार रखें। उन्होंने संगठन के सिद्धांत एवं संघर्ष की परंपरा को आगे बढ़ने का आह्वान किया। इसके पश्चात मजदूरों ने “सीटू का अखिल भारतीय सम्मेलन सफल करो”, “जन पक्षीय विकल्प के लिए संघर्ष करो”, “संघर्ष के लिए एकता और एकता के लिए संघर्ष का निर्माण करो” , “कॉरपोरेट निर्देशित 4 मजदूर संहिता रद्द करो” “दुनिया के मजदूर एक हो” के नारे लगाए।
मौके पर कार्यकारिणी सदस्य दीपक बनर्जी, शिबू राय ,रामलाल महतो, राज नारायण तिवारी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र पांडे, आनंद मंगल, आदि उपस्थित थे।
