
श्याम मंदिर में चोरी, लापरवाही पर जामताड़ा थाना रात्रि गश्ती दल-2 निलंबित
रात्रि गश्ती में लापरवाही के आरोप में पूरी टीम को किया गया पुलिस लाइन हाजिर
डीजे न्यूज, जामताड़ा : 25 जुलाई की रात को श्याम मंदिर, जामताड़ा में अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मंदिर परिसर में हुई इस चोरी ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना क्षेत्र में अपराध, गृहभेदन और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सक्रिय गश्ती दलों की जिम्मेदारी तय करने की दिशा में कड़ा कदम उठाया है।
जाँच के दौरान स्पष्ट हुआ कि जामताड़ा थाना के रात्रि गश्ती दल-2 ने रात में समुचित गश्ती और निगरानी नहीं रखी, जिससे अपराधियों को घटना को अंजाम देने का मौका मिला। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए पूरी गश्ती टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन हाजिर किया गया है।
प्रशासन सख्त, लापरवाही पर नहीं चलेगी ढिलाई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। गश्ती दलों की लापरवाही क्षम्य नहीं है। भविष्य में भी इस प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच जारी है और अज्ञात अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।