श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, श्रद्धा में लीन होकर झूमे भक्त

Advertisements

श्याम भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, श्रद्धा में लीन होकर झूमे भक्त

डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद : सिंदरी में शुक्रवार को श्री श्री श्याम सेवा समिति द्वारा 12वीं भव्य 101 निशान शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। यात्रा की शुरुआत गौशाला दुर्गा मंदिर प्रांगण से हुई, जहां धार्मिक अनुष्ठान के बाद राजेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी सुनैना अग्रवाल के साथ पहला निशान उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

श्रद्धालु हाथों में श्याम बाबा के निशान लेकर “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के जयकारों के साथ नाचते-गाते, गुलाल उड़ाते हुए झरिया लाल बाजार स्थित श्याम धाम पहुंचे। वहां पुजारी कैलाश पांडेय ने विधिपूर्वक निशान अर्पण करवाया।

 

श्याम धाम में हुआ भव्य स्वागत

श्याम भक्तों के स्वागत में भव्य दरबार सजाया गया था, जो फूल-मालाओं और आकर्षक झांकी से सुसज्जित था। भक्तों ने पुष्प वर्षा, आतिशबाजी और अबीर-गुलाल से माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूरे कार्यक्रम में श्याम भक्ति की गूंज सुनाई देती रही।

 

सेवा में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता

यात्रा मार्ग में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान, फलाहार, चाय-नाश्ता और प्रसाद की व्यवस्था की। समिति ने कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

श्रद्धालुओं ने साझा किए अनुभव

 

राजेश अग्रवाल: “बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।”

 

रामनिवास अग्रवाल: “बाबा के अनुष्ठान से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।”

 

रेशमी अग्रवाल: “समय से पहले और भाग्य से ज्यादा सिर्फ बाबा श्याम ही दे सकते हैं।”

 

मनोज अग्रवाल: “बाबा के चरणों में निशान चढ़ाने से सभी संकट दूर हो जाते हैं।”

 

 

कार्यक्रम में समिति का योगदान

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री श्री श्याम सेवा समिति सिंदरी के सदस्यों सहित जन अधिकार मंच के रंजीत कुमार, सोनू सिंह, रामनिवास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रदीप करीवाला, राजेश अग्रवाल, अशोक गोयल, रेशमी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल और कई अन्य श्रद्धालु व सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top