श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन, भजनों पर झूमे 601 श्याम भक्

Advertisements

श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन, भजनों पर झूमे 601 श्याम भक्

डीजे न्यूज़, तिसरा,धनबाद : श्री श्याम बाल मंडल झरिया की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंदिर झरिया परिसर में अखंड ज्योत पाठ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरुवार की सुबह नौ बजे पंडित कैलाश पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक अनिल जानी (मेरठ) ने श्याम अखंड ज्योत पाठ का सस्वर वाचन किया। उनके साथ 601 श्याम भक्तों ने पूरे श्रद्धा, सुर और लय के साथ पाठ में सहभागिता निभाई। भजन-कीर्तन के दौरान नृत्य-नाटिका के माध्यम से बाबा श्याम की जीवन गाथा प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

अनिल जानी द्वारा प्रस्तुत “सुन कर आयो…”, “प्रगटा खाटू की नगरी में बाबा श्याम…”, “ठाठ हे निराले खाटू के बाबा श्याम…” जैसे भजनों पर श्याम प्रेमी झूमने को विवश हो गए। इस दौरान बाबा श्याम का जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया।

अखंड ज्योत पाठ के दौरान बाबा श्याम को छप्पन भोग, सवामनी, चूरमा, मेवा भोग, फल भोग, पेड़ा-बर्फी एवं केक अर्पित किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम बाल मंडल के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। मौके पर प्रवीण भिवानीवाला, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंगल, संदीप कथूरिय, मनोज अग्रवाल, समीर अग्रवाल, मोनु अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, दिलीप खरकिया, नीरज बगड़िया, विनय अग्रवाल, मनीष मित्तल, शुभम सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top