Advertisements

शव पहुंचते ही फुसबंगला में मातम पसरा
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला के परसियाबांध निवासी दिनेश शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र अमर शर्मा की गया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो ग ई। शव को फुसबंगला पहुंचने पर मातम छा गया।
परिवार के लोगों का कहना है कि अमर अपनी मौसी के यहां पटना गया था। गुरुवार को गंगा दामोदर एप्रेशन से धनबाद लौटने के क्रम में गया स्टेशन के पास पांव फिसल जाने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पोस्मार्टम के बाद रेल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक इकलौता पुत्र था। एक बहन दिशा कुमारी एवं मा निशा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।