Advertisements



सहरपुरा स्वास्थ्य केंद्र का हर्ल कराएगी आधुनिकीकरण और नवीकरण 

विधायक चंद्रदेव महतो के प्रयास से सिंदरी में स्वास्थ्य सेवा को मिली नई दिशा
डीजे न्यूज,
तिसरा, धनबाद : सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने दिल्ली में हर्ल के प्रबंधक निदेशक एसपी महंती से मुलाकात की और सिंदरीवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह किया। इसके परिणामस्वरूप, हर्ल ने सहरपुरा एफसीआई बिजली घर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का आधुनिकीकरण और नवीकरण करने का निर्णय लिया है।
इस कदम को लेकर सिंदरीवासियों ने सराहना की है और कहा है कि हर्ल की यह योगदान सिंदरी के हजारों निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। सिंदरी के नगर सचिव राजीव मुखर्जी ने विधायक चंद्रदेव महतो और हर्ल प्रबंधक निदेशक एसपी महंती को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।



