
श्रमिकों की समस्याओं से जुड़ी सात सूत्री मांगों पर जनता श्रमिक संघ ने की वार्ता
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
श्रमिकों की समस्याओं से जुड़ी सात सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर जनता श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता की। कोलियरी कार्यालय में हुई वार्ता के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने जर्जर आवास, अवैध कोयला खनन पर रोकथाम सहित अन्य मुद्दों को उठाते हुए कहा कि श्रमिकों को नियमित रूप से संडे व हाॅली डे का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोलियरी कार्यालय परिसर में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के चलते महिला व पुरुष कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संघ की मांगें
मोदीडीह कोलियरी कार्यालय परिसर में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था। जर्जर मोदीडीह कोलियरी कार्यालय भवन की मरम्मत। कोयला व लोहा चोरी पर अंकुश लगाने। सभी कर्मियों को नियमानुसार संडे व हाॅली डे का लाभ देने। श्रमिकों के आवासों की मरम्मत, साथ ही विद्युत वायरिंग को दुरुस्त करना। अवैध कोयला खनन की रोकथाम के लिए उचित व ठोस कदम उठाना आदि हैं।
परियोजना पदाधिकारी गोपालज़ी ने मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया। वार्ता में संघ के केंद्रीय संघठन सचिव विशाल बरनवाल, सिजुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह, मोदीडीह कोलीयरी सचिव नीरज गुप्ता, मोदीडीह कोलीयरी अध्यक्ष सुभाष हांसदा, क्षेत्रीय सेफ्टी सदस्य राजकुमार दास, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष फेकू सिंह, श्री भुइयां, राहुल पासवान, मनोज सिंह, मुन्ना कुमार, प्रतिमा देवी, सोनिया देवी आदि मौजूद रहें।