
श्रमिकों की समस्याओं पर जीएम से वार्ता
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : श्रमिकों से जुड़ी 11 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि ने सोमवार को गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीसी साहा के साथ वार्ता की। यूनियन के महामंत्री ललन चौबे ने कोलियरी क्षेत्र में प्रदूषण कम करने, आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्य में लगे मजदूरों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने, न्यू आकाश किनारी कोलियरी वर्कशॉप के ड्रिल सेक्शन के छत मरम्मत कराने, विभागीय एवं आउटसोर्सिंग द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्य में लगे सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने आदि मांगों को रख निदान की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया। जीएम ने 15 दिन के अंदर निष्पादन करने का आश्वासन दिया। वार्ता में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एल एन भट्टाचार्या, क्षेत्रीय सचिव मो इबरार अंसारी, विनय उपाध्याय, मंसूर आलम, विक्की कुमार, संजय सिंह, प्रकाश यादव, तपन पांडेय तथा प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार महतो उपस्थित थे।